Tuesday, May 1, 2007

तनहाई

एक ठण्डी हवा का ज़्होका भी, मुजे आग कि तरह लगता था,
सुबह कि वो नरम धुप काटो सी चुभन देती थी,
जब भी तेरी याद अति, तो दुनिया सुनसान लगती थी,
भीड़ कै बिच बेठा रहता था, फिर भी तनहाई ड्स्ती थी।

राहुल वी शाह

2 comments:

Vishesh Agrawal said...

Ah, new back ground theme !

Anonymous said...

Really ? :)
goodone, first line looks copy from HDDCS
last line is too good